लहरपुर: लहरपुर में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर निकाली गई भव्य एकता रैली
पुलिस क्षेत्राधिकारी व कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस बल, स्थानीय नागरिकों एवं स्कूली बच्चों ने रन फॉर यूनिटी में प्रतिभाग किया। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर कोतवाली प्रांगण से भव्य एकता रैली नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस कोतवाली परिसर तक निकाली गई जिसमें भारी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया और देशभक्ति के नारे भी लगाए गए।