दारू: खंभवा: प्रेम प्रसंग में प्रेमिका ने विषपान किया, इलाज के दौरान मौत
दारू। टाटीझरिया थाना क्षेत्र के खम्भवा गांव निवासी 19 वर्षीया एक प्रेमिका ने विषपान कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली है। इस संबंध में मृतका के रिश्तेदार केदार प्रजापति ने रविवार शाम 4 बजे बताया कि बांडीह निवासी लेदो रविदास का बेटा 22 वर्षीय दीपक रविदास युवती को अपने घर में बुलाया। जहां उसे लडका, लडके की दो बहनें, मां और पिताजी ने काफी टॉर्चर किया।