हरदोई: कोतवाली देहात के सरोजनी नगर में 30 वर्षीय पत्नी सोनी देवी अपने बेटे और बेटी के साथ गायब, पुलिस ढूंढने में जुटी
Hardoi, Hardoi | Oct 8, 2025 कोतवाली देहात के सरोजनी नगर निवासी अमरपाल की 30 वर्षीय पत्नी सोनी देवी अपने 8 वर्षीय बेटे अभय व 11 वर्षीय बेटी परी के साथ 23 सितंबर से गायब है। अमरपाल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसके दोनों बच्चे सरस्वती विद्या मंदिर में पढ़ते है। वह उन्हे लेने स्कूल पहुंचा,जहां उसे बताया गया कि अभय और परी काफी देर पहले मां के साथ जा चुके है लेकिन घर मे नहीं पहुंचे।