मदनपुर: भईया राम बिगहा में शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में 2 पियक्कड़ों को भेजा गया न्यायालय
मदनपुर थाना क्षेत्र के भईया राम बिगहा में दो शराबी शराब पीकर नशें में हंगामा करने के मामले में थाना पुलिस द्वारा हिरासत में ले थाना लाया जहां शराब पीने की जांच कराई गई। जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर फेसर थाना के उन्थू गांव निवासी छोटू सिंह और भईया राम बिगहा निवासी राजू यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थाना अध्यक्ष राजेश कुमार