सकलडीहा: जिउतिया पर्व पर चारी में स्नान करने गए दो बालक कर्मनाशा नदी में बहे, कई घंटे रेस्क्यू के बाद एक मिला, दूसरे की तलाश जारी
कंदवा थाना क्षेत्र के चारी गांव में बीते रविवार की शाम जिउतिया पर्व पर पूजा के दौरान स्नान करने गए सियाराम यादव का 22 वर्षीय पुत्र पीयूष यादव तथा कलिका यादव का पुत्र हिमांशु यादव 9 वर्ष कर्मनाशा नदी में स्नान करने के दौरान बह गए थेव रातभर रेस्क्यू करने के बाद सोमवार सुबह हिमांशु यादव का शव मिला है, वहीं दूसरे बालक की शव की तलाश के लिए रेस्क्यू जारी है।