पकरीबरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार की रात अफरा-तफरी मच गई, जब थालपोस गांव की 22 वर्षीय सिंकी कुमारी की प्रसव के बाद संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल की ड्यूटी पर तैनात जीएनएम और एएनएम ने इलाज के बदले पैसों की मांग की। सुबह 9 बजे सिंकी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और शाम 5 बजे उसने बच्ची को जन्म दिया।