खाजूवाला: खाजूवाला के पांच बीएलओ को जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया सम्मानित
जिला निर्वाचन अधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य करने पर खाजूवाला के पांच बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। खाजूवाला के भाग संख्या 60 के सागर सहगल, 73 के तिलोका राम, 78 के इंद्रजीत शर्मा, 96 के हरखाराम जाट,163 के सुरेश कुमार मतदाताओं के गणना प्रपत्रों का शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन करने पर सम्मानित किया गया है।