उज्जैन शहर: पोस्टर विवाद पर कांग्रेस नेत्री का टावर चौक पर प्रदर्शन, कहा- 'आई लव मोहम्मद' में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं
शहर में लगातार पोस्टर विवाद लगातार गहराता जा रहा है पहले आई लव मोहम्मद आई लव महाकाल और आई लव श्री राम के पोस्टर सामने आने के बाद आई लव संविधान के पोस्टर सामने आए हैं मंगलवार को दोपहर करीब 1:00 बजे कांग्रेस नेत्री नूरी खान ने अन्य महिलाओं के साथ अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया उन्होंने चार अलग-अलग पोस्ट हाथ में लेकर प्रदर्शन किया नूरी खान का कहना था कि सभी धर्