निवास: गंभीर बीमारी से जूझ रही डेढ़ माह की मासूम के इलाज के लिए पिता ने लोगों से मदद की गुहार लगाई
Niwas, Mandla | Sep 29, 2025 निवास नगर के राहुल बर्मन की डेढ़ माह की नन्हीं बेटी श्रीसा बर्मन इन दिनों जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है। निवास में नार्मल डिलीवरी से जन्मी यह मासूम बेटी अचानक बीमार हो गई। फेफड़ों में इंफेक्शन जम जाने के कारण जबलपुर के आयुष्मान हॉस्पिटल (PICU वार्ड नं. 301) में भर्ती है और इस समय ऑक्सीजन सपोर्ट पर है। सोमवार को सुबह दस बजे वीडियो के माध्यम से मदद मांगी है