खुर्जा: चोरी करने वाले 1 आरोपी को जेल में बिताई अवधि और ₹400 के अर्थदंड की सजा
मा0 न्यायालय एसीजे जेडी जेएम-खुर्जा द्वारा दोष सिद्ध पाये जाने पर अभियुक्त ज्वाला को जेल में बिताई गयी अवधि व 400/- रुपये के अर्थदण्ड की सजा से दण्डित किया गया,वर्ष-2013 में थाना अरनिया क्षेत्र से वादी की ट्यूबवैल से बिजली के तार चोरी करने की घटना कारित की गयी। पुलिस द्वारा यह जानकारी मंगलवार शाम 6:49 पर दी गई