कैसरगंज क्षेत्र के अंतर्गत गुल्लाइन पुरबा में घर के अंदर मासूम बच्ची खेल रही थी तभी इस दौरान भेड़िए ने बच्ची पर हमला कर उसे घर से उठा ले गया बच्ची के चीज पुकार सुनकर परिजन लाठी डंडा लेकर दौड़े भेड़िया बच्ची को छोड़कर गन्ने के खेत में भाग गया हमले से गांव में दहशत का माहौल बच्ची का इलाज जारी।