थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के सवाल पर अपनी ही सरकार से मंगलवार को सदन में पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव भिड़ गए। ध्यान आकर्षण प्रस्ताव के समय उन्होंने सरकार से रक्त संग्रह, उसकी व्यवस्था, खर्च और बोन मेरो ट्रांसप्लांट पर सवाल पूछा था। स्वास्थ्य मंत्री के गोलमोल जवाब पर और खुद को साधारण तरीके से संबोधित किए जाने पर विधायक प्रदीप यादव ने एतराज जताया।