चरपोखरी: चरपोखरी अंचल कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन, नगरी और बरनी गांव के दो भूमि विवाद मामलों में की गई सुनवाई
चरपोखरी प्रखंड सह अंचल कार्यलय में जनता दरबार का आयोजन किया गया।इस जनता दरबार में नगरी और बरनी गांव के दो भूमि विवाद मामले में सुनवाई की गई है। नगरी गांव के मामले में पूर्व में जमीन की मापी हो चुकी थी लेकिन वादी शनिचरी कुंवर इस मापी को मानने से इनकार कर रही थी। इस पर अंचला अधिकारी ने माफी के लिए अगली तारीख तय की है।