विद्यापति नगर: बाजीतपुर पंचायत में चोरों ने ताला तोड़ 73 एलपीजी सिलेंडर उड़ाए, पुलिस जांच में जुटी
विद्यापतिनगर। थाना क्षेत्र के वाजिदपुर पंचायत स्थित उत्कर्ष इण्डेन ग्रामीण वितरक गोदाम का सोमवार रात अज्ञात चोरों ने गेट का ताला तोड़ कर बड़ा सामान उड़ा लिया। चोर गाड़ी से गोदाम में घुसकर 73 भरा एलपीजी सिलेंडर समेत अन्य सामान ले गए। चोरी के दौरान सीसीटीवी व डीवीआर भी क्षतिग्रस्त कर लिया। इससे पहले भी 67 सिलेंडर की चोरी हो चुकी है।