सिमगा: सकलोर के छात्र-छात्राओं ने हिरमी सकलोर मुख्य मार्ग पर 3 सूत्रीय मांगों को लेकर किया चक्का जाम
सिमगा ब्लॉक के ग्राम सकलोर के छात्र छात्राओं ने अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर आज सकलोर हिरमी मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिए, टूटी हुई सड़क की मरम्मत, स्कूल बस सेवा की मांग और ओवरब्रिज की सीढ़ी को हटाकर पुराना रास्ता बहाल करने की मांग प्रमुख है।