बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के सब्जी मंडी में मामूली सी बात पर 3 लोगों नें युवक को मारपीट कर घायल कर दिया है। घायल युवक वशीक ने अनवर आसू हनीफ पर इसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। और घायल युवक ने मारपीट करने वालों पर सट्टा खिलाने का भी आरोप लगाया है। घायल युवक बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के छिपटहरी मोहल्ले का निवासी है।