धामपुर: नहटौर के मोहल्ला गुलीतालाब में संदिग्ध युवक को पकड़ने गई पुलिस को देखकर युवक बना स्टंटमैन, छतों पर पुलिस को खूब दौड़ाया
रविवार की सांय करीब पांच बजे नहटौर के मोहल्ला गुली तालाब में एक संदिग्ध युवक को पकड़ने गई पुलिस को युवक ने करीब आधे घंटे तक घरो की छतो पर दौड़ाया।युवक को पकड़ने के लिए पुलिस के पसीने छूट गए।पुलिस ने हार नही मानी।पुलिस उसके पीछे लगी रही।मोहल्ला अफगानान में एक छत पर छिपके के बैठे युवक को आखिरकार पुलिस ने पकड़ लिया और पुलिस ने राहत की सांस ली।