बक्सर: पुलिस ने ज़िले के सभी थाना क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण के लिए चलाया अभियान, 6 गिरफ़्तार, 45.48 लीटर शराब बरामद
Buxar, Buxar | Sep 18, 2025 जिले की पुलिस ने जिले में विशेष अभियान चलाया इस दौरान 6 लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही वाहन अधिनियम के अंतर्गत उल्लंघन के मामले में ₹8000 जुर्माना भी वसूल किया है. इसके साथ ही इस दौरान 45.48 लीटर शराब बरामद किया है. जिसमें 41.48 लीटर विदेशी शराब एवं चार लीटर देसी शराब बरामद किया गया है. वही अभियान के दौरान शराब सेवन में दो तथा शराब बरामदगी में 4 शामिल है.