कुलपहाड़: विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर कुलपहाड़ में जागरूकता गोष्ठी एवं निःशुल्क उपचार शिविर का आयोजन किया गया
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस जागरूकता माह के अवसर पर शुक्रवार 10 नवम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुलपहाड़ में मानसिक स्वास्थ्य जन-जागरूकता गोष्ठी एवं निःशुल्क उपचार शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशाराम तथा नोडल अधिकारी डॉ. वी. के. चौहान के निर्देशन में संपन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. कमलेश ने किया।