मोदनगंज: घोसी: निजी लाइब्रेरी में पढ़ने आया युवक लापता, पुलिस जांच में जुटी
घोसी बाजार के निजी लाइब्रेरी में पढ़ाई करने को लेकर आया युवक रविवार से लापता है। इस संदर्भ में युवक के पिता के बयान पर घोसी थाना में गुमशुदागी का मामला दर्ज किया गया है। गायब युवक काको थाना क्षेत्र के अमथुआ गांव का निवासी बताया गया है।