सपोटरा: टोटपुरा गांव के पास अवैध शराब बेच रहे शख्स को सपोटरा पुलिस ने किया गिरफ्तार, 45 पव्वे और 19 कैन की ज़ब्त
सपोटरा थाना पुलिस ने टोटपुरा गांव के पास अवैध शराब बेच रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया।थानाधिकारी रामचंद्र रावत ने बुधवार शाम 4:00 बजे बताया कि एसपी के निर्देश पर टीम के साथ आरोपी लालाराम पुत्र किरोड़ी गुर्जर को निवासी चूली, गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया गया।आरोपी से 19 कैन बीयर और 45 पव्वे देसी शराब जब्त की गई।