कोलायत: कोलायत में सेवा पर्व पखवाड़े के तहत ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन, लोगों की समस्याएं सुनी गई
कोलायत मुख्यालय और रावनेरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस अवसर पर सेवा पर्व पखवाड़े की शुरुआत हुई। ग्रामीण सेवा शिविर में सुबह से ही बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और अपनी समस्याओं को लेकर विभागीय अधिकारियों के सामने प्रस्तुत हुए। ग्रामीणों ने पानी, बिजली, स्वास्थ्य, राजस्व, सामाजिक सुरक्षा, मनरेगा, कृषि सहित कई विभागों से जुड़ी शिकायतें रखीं।