घोड़मड़वा में 13 वर्षीय किशोरी की बुधवार संदिग्ध स्थिति में मौत हुई,पुलिस जांच में जुटी। थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने शाम चार बजे बताया कि मृतका घोड़मड़वा की रौशनी कुमारी थी। पुलिस घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाई है,जो घटनास्थल से सैम्पल संग्रह की है।वही पुलिस शव अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पीटल लेकर जा रही है।हत्या के कारण पीएम के बाद होगा।