चायल तहसील क्षेत्र में मतदाता स्ची को अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को बीएलओ (बथ लेवल ऑफिसर के साथ एक महत्वपर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की तहसीलदार पष्पेंद्र गौतम ने की, जिसमें नायब अध्यक्षता तहसीलदार सौरभ सिंह भी उपस्थित रहे! बैठक के दौरान, तहसीलदार पूष्पेंद्र गौतम ने बीएलओ को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी।