पाली: ग्रामीणों ने किया विरोध, बिना सर्वे किए हरदीबाजार थाने की टीम को ग्राम पंचायत को सूचना दिए बिना लौटना पड़ा
Pali, Korba | Sep 16, 2025 हरदीबाजार के ग्रामीणों के फिर से विरोध पर एसईसीएल व हरदीबाजार तहसील के राजस्व अमले की संयुक्त टीम को घरों की बिना नापी-सर्वे किए लौटना पड़ा।ग्राम पंचायत को सूचना दिए बिना परिसंपत्तियों का मूल्यांकन करने पहुंचने की लिखित शिकायत ग्रामीणों ने हरदीबाजार थाने में की है। त्रिपक्षीय वार्ता में लिखित सहमति की मांग को अनसुना कर और पुलिस फोर्स तैनात कर मकानों की नाप