खंडवा नगर: महानगरी एक्सप्रेस में चोरी करते हुए आरोपी धराया, लोगों ने धुना, खंडवा जीआरपी को सौंपा
महानगरी एक्सप्रेस में एसी कोच में चोरी की वारदात करते हुए आरोपी को यात्रियों ने पकड़ा साथ ही जमकर धुनाई भी की घटना भुसावल की है मंगलवार सुबह 6:00 बजे के करीब यात्री जब आराम कर रहे थे तभी तीन लोग एसी कोच में चढ़ते हैं उसके साथी चोर की घटना को अंजाम देते हैं वहीं पर्स एवं अन्य रमोबाइल चुराकर एक व्यक्ति अपने साथी को देता है दो फरार हो जाते हैं वहीं एक यात्रियो