बकावंड: बस्तर विधायक ने ग्राम बागमोहलई-2 के पेट पुल्ली नाले में बने जर्जर स्टॉप डैम का किया निरीक्षण, मरम्मत के लिए दिए निर्देश
विधायक लखेश्वर बघेल ने अधिकारियों के साथ ग्राम पंचायत बागमोहलई 02 के पेटफुल्ली नाले में स्थित बने स्टॉप डेम का भी निरीक्षण किया। स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक श्री बघेल को अवगत कराते हुए कहा कि यह स्टॉप डेम जर्जर हो गया है। इसकी मरम्मत की आवश्यकता है।स्वयं ग्रामीण मरम्मत कर रहे है।विधायक श्री बघेल ने तत्काल उपस्थित अधिकारियों को मरम्मत कार्य करवाने