पुवायां: चुराहा गांव के समीप ई-रिक्शा पलटने से युवक गंभीर रूप से घायल, चालक को किया गया हिरासत में
पुवायां थाना क्षेत्र के ग्राम जिगनिया मुजफ्ता निवासी सोसपाल का 30 वर्षीय पुत्र शिवराम अपने साथी राजपाल और सनी के साथ ई-रिक्शा से कंबाइन पर काम करने के लिए पुवायां जा रहा था। बताया जाता है कि जैसे ही ई-रिक्शा चुरहा के पास पहुंचा, वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया। हादसें मे ई रिक्शा सवार शिवराम गंभीर रूप से घायल हो गया।