धामपुर: नहटौर में झील कॉलोनी में बाइक हटाने को लेकर विवाद, दुकान में घुसकर की गई मारपीट, घटना सीसीटीवी में कैद
नहटौर के मोहल्ला झील कॉलोनी में महेश मेहता की गारमेंट्स की दुकान है।रविवार की दोपहर करीब 12 बजे गारमेंट्स दुकान के पास ही रास्ते में बाइक खड़ी हुई थी।महेश मेहता ने वहां से बाईक हटाने की बात कही की।इस दौरान मामूली नोकझोंक हो गई।कुछ देर बाद करीब आधा दर्जन युवक महेश मेहत्ता की दुकान में घुस गए।दुकान में मौजूद यतिन मेहत्ता के साथ मारपीट की।घटना CCTV मे कैद हो गई