श्रीडूंगरगढ़: सेरूणा थाने में खेत में जबरदस्ती बुवाई करने का मामला दर्ज, पुलिस ने शुरू की जांच
सेरूणा थाना क्षेत्र में जबरदस्ती बुवाई करने और भुगतान नहीं करने का मामला सामने आया है। मामला दर्ज करवाते हुए सांवतसर निवासी देवीलाल पुत्र लेखराम विश्नोई ने बताया कि रामकुमार, गुड्डी देवी, रामचंद्र, शिवकरण और उनकी पत्नी ने मुस्तगीस के खेत सांवतसर रोही, खसरा संख्या 874 में प्रार्थी के हिस्से पर भी जबरदस्ती बुवाई की और बुवाई की रकम देने से मना कर दिया। पैसे मां