इगलास: इगलास कोतवाली पुलिस ने संगीन धाराओं में चल रहे वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
Iglas, Aligarh | Nov 7, 2025 इगलास वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों की चेकिंग व गिरफ्तारी के अभियान के तहत इगलास कोतवाली पुलिस द्वारा संगीन धाराओं में चल रहे वांछित अभियुक्त लकी पुत्र भजनलाल निवासी मोहल्ला असावर कस्बा इगलास को संबंधित बाद संख्या 1669/10 धारा147/427 में वांछित चल रहे अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा गया है