भिनगा: श्रावस्ती के 8 थानों की पुलिस ने आर्म्स एक्ट और आबकारी अधिनियम के तहत 45 वारंटियों को गिरफ्तार किया
श्रावस्ती के थाना कोतवाली भिनगा, थाना सिरसिया, मल्हीपुर, हरदत्तनगर गिरंट, गिलौला, सोनवा, इकौना, थाना NMPT समेत 8 थानों की पुलिस ने बीते शनिवार 45 वारंटी अलग अलग जगहों से गिरफ्तार किये गये,गिरफ्तार वारंटियों मे आर्म्स एक्ट,आबकारी अधिनियम समेत अन्य मामलों के वारंटी शामिल हैं,सभी वारंटियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।फोटो वीडियो सभी का जारी नहीं हुआ।