दरभंगा: बहादुरपुर में सीपीआई (एम) का शक्ति प्रदर्शन, मोटरसाइकिल रैली निकाली गई
मिर्जापुर देकुली स्थित पार्टी कार्यालय से छात्र–युवा कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क यात्रा के तहत 17 पंचायतों में मोटरसाइकिल रैली निकाली। रैली के दौरान “बदलो सरकार, बचाओ बिहार”, “एनडीए गठबंधन हराओ – इंडिया गठबंधन जिताओ” और “सीपीआई (एम) जिंदाबाद” जैसे नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती ने झंडा दिखाकर रैली को रवाना किया।