बारुन: जनकोप छठ घाट तालाब में डूबने से किशोर की मौत, पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
बारुण थाना क्षेत्र के जनकोप छठ घाट के तालाब में नहाने के दौरान एक किशोर की मौत हो गई है। एसआई सूर्य कुमार गुप्ता ने बताया ई मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र बभन्डी गाँव के निवासी प्रकाश राज के रूप में हुई है।