अनूपपुर: अनूपपुर में धर्मांतरण के विरोध में जोरदार प्रदर्शन, विश्व हिंदू परिषद ने कठोर कानून की मांग की
विश्व हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय सुरक्षा मंच के तत्वावधान में बुधवार को अनूपपुर में धर्मांतरण के विरोध में जोरदार धरना-प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग की कि देश में धर्मांतरण रोकने के लिए कठोर कानून बनाया जाए, जिसमें दोषियों को आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान हो। वक्ताओं ने कहा कि धर्मांतरण केवल आस्था परिवर्तन नहीं बल्कि राष्ट्रांतरण है।