ओबरा: ओबरा के महुआंव टोला महेशपुर के ग्रामीणों का चचरी पुल है सहारा,छह माह तक बच्चे नहीं जाते स्कूल #jansamasya
औरंगाबाद के ओबरा प्रखंड के महुआंव टोला महेशपुर के ग्रामीणों ने सड़क व पुल नहीं होने के कारण रविवार के अपराह्न दो बजे आक्रोश व्यक्त करते हुए विधानसभा चुनाव में वोट वहिष्कार करने का ऐलान किया। ग्रामीणों ने आपसी विचार विमर्श के बाद एकजुट होकर निर्णय लेते हुए कहा कि महुआंव गांव से महेशपुर टोला तक पुनपुन नदी पर पूल नहीं होने के कारण एवं नारायणपुर-महेशपुर व कनौखर-