किशनगढ़: मार्बल सिटी में चोरों के हौसले बुलंद, घर वाले सोते रहे, दूसरे कमरे में हुई चोरी की वारदात: परासिया क्षेत्र की घटना
चोरों के फिर दिखे हौसले बुलंद घर वाले सोते रहे, दूसरे कमरे में हो गई चोरी की घटना,ताला तोड़ शातिर चोर ने की वारदात, लाखो रुपए के आभूषण, करीब 50 हजार रुपए की नगदी की पार। रविवार दोपहर 12:00 मंदनगंज थाने के ASI सत्येंद्र सिंह ने दी जानकारी। परासिया निवासी राजेश्वर ब्राह्मण के घर हुई चोरी की वारदात कुल्हाड़ी से तोड़ा ताला।घटना का cctvफुटेज आया सामने पुलिस पहुची।