चंदनकियारी प्रखंड क्षेत्र के चंन्द्रा मोड़ में आज रविवार को निशुल्क सैकड़ो ग्रामीणों की स्वास्थ्य की जांच की गई है।और निशुल्क दावा दी गई है।समय लगभग साढ़े तीन बजे डॉक्टर अवोध किशोर,डॉक्टर नागेद्र कुमार,डॉक्टर राम कुमार माहथा ने जानकारी देते हुए कहा कि अभी का मौसम बड़ा ही खराब है।अभी का मौसम से बच कर रहे।यह शीत लहर का मौसम है।