ऋषभदेव थाना क्षेत्र में मार्बल फैक्ट्री में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो महिलाओं सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दिनांक 12.12.2025 की रात अशोक भाणावत मार्बल्स, एनएच-48 ऋषभदेव परिसर से कॉपर के कंबल, भारी लोहे का सामान, धन मेटल व इन्वर्टर चोरी किया गया था थानाधिकारी श्री हेमंत अहारी के नेतृत्व में टीम ने त्वरित कार्रवाई की.