सारठ: चितरा में RSS के स्वयंसेवकों ने स्थापना के शताब्दी वर्ष पर किया पथ संचलन, पूर्व विधायक ने राष्ट्रभक्ति को बताया सर्वोपरि
आरएसएस की स्थापना के शताब्दी वर्ष पर शनिवार शाम 5 बजे चितरा में सैकड़ों स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया। पथ संचलन के दौरान कई जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। झमाझम बारिश के बीच करीब 4 किलोमीटर कतारबद्ध होकर अनुशासन में भारत माता की जयकारे लगाते पथ संचलन कर लोगों को राष्ट्र भक्ति के लिए आगे आने का संदेश देते प्रेरित किया। पूर्व MLA ने विस्तृत जानकारी दी