फिरोज़ाबाद: गांव पिलख्तर फतेह में खेत में पानी लगाने के दौरान किशोर को जहरीले सांप ने डसा
फ़िरोज़ाबाद जिले के गांव पिलख्तर फ़तेह से सर्पदंश का मामला सामने आया है। सौरव नामक किशोर खेत मे पानी लगा रहा था। इसी दौरान जहरीले सांप पैर मे डस लिया। हालत बिगड़ने पर किशोर को सरकारी ट्रामा सेंटर मे भर्ती करा दिया है। जहाँ चिकित्स्कों द्वारा इलाज जारी है।