लखनौर: बेहट दक्षिणी वार्ड तीन में बंद घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात व नकदी की चोरी
झंझारपुर आरएस थाना के बेहट दक्षिणी के वार्ड तीन स्थित एक बन्द आवासीय घर में मंगलवार की रात चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात व नकदी चोरी कर ली। घर में ताला लगा हुआ था। गृहस्वामी पिताजी के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए अपने पैतृक गांव कठरा गये थे।