जोगिंदर नगर: जोगिंदर नगर मेले में भारी तूफान व बारिश के कारण व्यापारीयों को हुआ 2 लाख रूपए का नुक़सान
जोगिंद्रनगर मेला मैदान में बुधवार को भारी बारिश व तूफान के कारण कारोबारीयों की अस्थाई रूप से बनाई गई दुकानों की छतों के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण उन्हें सामान के बर्बाद हो जाने के कारण निराशा हाथ लगी। मुजफ्फरनगर से आए देवेंदर पाल ने बताया कि अचानक आए तूफान से दुकानों की लोहे की चादरें उड़ गई। ऐसे में सामान को समेटते हुए उनका 2 लाख रु का सामान खराब हो गया।