बांदा से मुख्यालय जाते समय जिले के प्रभारी मंत्री रामकेश निषाद को कस्बे के किसानों ने ज्ञापन सौंप कर कस्बे एवं देवगांव के मध्य स्वच्छंद विचरण करने वाली जंगली गायों से निजात दिलाने की गुहार लगाई है। सभासद कुलदीप सिंह के नेतृत्व में किसान रामबाबू मिश्रा, श्याम बाबू सविता, रामबाबू, राकेश यादव, लांगी पांडेय, माहतो पांडेय, कृपाली प्रजापति, गोरेलाल मिश्रा, बाबू या