खैरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव प्रतापपुर में रात एक घरेलू हादसे में 40 वर्षीय शिशुपाल पुत्र श्यामबाबू गंभीर रूप से झुलस गए। परिजनों के अनुसार, शिशुपाल घर में गर्म पानी से भरा भगौना उठा रहे थे, तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से खौलता पानी उनके ऊपर गिर गया। इस हादसे में उनके हाथ और छाती बुरी तरह जल गए। आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।