अकलतरा: अकलतरा पुलिस ने बड़े भाई की जमीन पर कब्जा करने के लिए फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार करने वाले छोटे भाई को किया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, अर्चना खण्डेल ने बताया कि उसके पति की मौत 20 सितंबर 2022 को दंतेवाड़ा के जिला अस्पताल में हो गई थी। इसके बाद उसके देवर देवेंद्र खण्डेल और अविनाश खण्डेल के द्वारा झूठा शपथ पत्र उसके पति की मौत अकलतरा में हुई बताकर नगर पालिका अकलतरा से प्रमाण पत्र जारी करा लिया था।