बड़ौद: कृषि उपज मंडी बड़ौद में चाकू रखने की बात पर दो युवकों में कहासुनी, आरोपी ने ऋषभ से किया विवाद
बडौद थाने से गुरुवार सुबह 10 बजे प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक फरियादी राजेंद्र सिंह पिता अमर सिंह राजपूत उम्र 37 वर्ष निवासी अट्टा नीचे बडौद ने थाने पर शिकायत दर्ज करवाई कि उसका पुत्र ऋषभ सिंह बडौद कृषि उपज मंडी परिसर में रात्रि करीब 8.30 बजे के लगभग खड़ा था उसी समय आरोपी बडौद निवासी विशाल गुर्जर चाकू लिए खड़ा था चाकू रखने की बात को लेकर आरोपी और युवक के ब