दीगोद: दीगोद इलाके के आमोरा गांव में मेडिकल वेन के स्टाफ से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, एक आरोपी गिरफ्तार
Digod, Kota | Oct 8, 2025 जिले के दीगोद थाना इलाके आमोरा गांव में मेडिकल मोबाइल वेंन के कर्मचारियों के साथ दबंगो द्वारा मारपीट करने का वीडियो बुधवार दोपहर 3 बजे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के केम्प कार्यालय से हंस मेडिकल वेंन गांवो में इलाज करने जाती है 6 अक्टूबर को आमोरा गांव में यह टीम गयी वहाँ पर सरपंच व उसके साथियों ने टीम के साथ मार