भाटपार रानी: लक्ष्मीपुर गांव में युवक करंट की चपेट में झुलस गया, उपचार के दौरान गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में हुई मौत
बीते रविवार की रात 10:00 बजे लक्ष्मीपुर गांव में शादी में रोड लाइट का काम कर रहा है युवक करंट की चपेट में आया। जिसमें गंभीर रूप से झुलस गया। युवक का नाम सचिन 19 साल पुत्र ओमप्रकाश था। लोग उसको समीप के चिकित्सालय ले गए ।चिकित्सकों ने रेफर किया। गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान तो उसकी देर रात मौत हो गई।