हुज़ूर: शाहजहानी पार्क स्थित गोबर प्लांट में भीषण आग, कई किलोमीटर तक छाया धुआं
Huzur, Bhopal | Nov 2, 2025 भोपाल के शाहजहानी पार्क में स्थित गोबर प्लांट में रविवार शाम भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आसमान में घने धुएं के गुब्बार उठने लगे, जो कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहे थे। आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। सूचना मिलते ही पुल बोगदा और फतेहगढ़ से करीब एक दर्जन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची|